Farida

Add To collaction

प्रश्न चिन्ह

प्रश्नचिन्ह 

 
 मम्मी ने बंटी से बीस बार सवालों की स्पेलिंग लिखवाई थी, लेकिन आज फिर बंटी ने एस डबल्यू ए एल-एल ओ डबल्यू की जगह एस वी ए एल-एल ओ डबल्यू लिख दिया था।
नौकरी पेशा मम्मी अक्सर तनावग्रस्त रहती थीं, मिंकी के हो जाने से उनका कार्यभार जो बढ़ गया था। सुबह पापा से भी काफी कहा-सुनी हुई थी। महरी भी आज छुट्टी कर गई। तनावग्रस्त नौकरीपेशा मम्मी के गरम खून का उबाल निकला बेचारे बंटी पर मम्मी ने गुस्से के अतिरेक में किचन से नई खरीदी हुई तेज धार की छुरी उठाई और बंटी को उससे गोद डाला। उनके मकान के सामने से गुजरती एक गरीब माँ अपने भूखे बच्चे को अपने हिस्से की रोटी खिलाकर जो तृप्ति महसूस कर रही थी उसने आधुनिकता के तौर-तरीकों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

   0
0 Comments